नाइजीरिया राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मौजूदा सदस्य स्टीफन इजे ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया। टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 26 साल के इस खिलाड़ी ने नाइजीरिया के लिए 2016 में पदार्पण करने के बाद 13 मैच खेले हैं।
टीम के मुख्य कोच ओवेन कोयले ने स्टीफन को लेकर कहा, "स्टीफन हमारे डिफेंस को मजबूत करने में काफी मददगार रहेंगे। वह एक जानी मानी शाख्सियत के तौर पर यहां आ रहे हैं। उन्होंने विश्व कप खेलने वाली नाइजीरिया जैसी टीम का प्रतिनिधत्व किया है।"
यह भी पढ़ें- थॉमस और उबेर कप के लिये हैदराबाद में लगने वाला राष्ट्रीय शिविर हुआ रद्द
उन्होंने कहा, "स्टीफन की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी टीम को आगे ले जाने में मददगार होगी। वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं।"
जमशेदपुर के साथ जुड़ने पर स्टीफन ने कहा, "मैं काफी करीब से आईएसएल को देख रहा था। यह काफी अच्छा टूर्नामेंट है। मैंने जमशेदपुर के फ्रशंसकों में जुनून देखा है इसलिए मैं टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मेरा लक्ष्य साधारण है, जीतना।"