A
Hindi News खेल अन्य खेल वेस्टर्न एशियन चेस चैंपियनशिप में जयवर्धन राज ने जीते 3 मेडल

वेस्टर्न एशियन चेस चैंपियनशिप में जयवर्धन राज ने जीते 3 मेडल

राज ने अंडर -8 कैटेगरी में तीनों फॉर्मेट रैपिड, बिल्टज और स्टैनडर्ड सभी में अच्छा प्रदर्शन किया।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi  जयवर्धन राज 

उज्बेकिस्तान में हुए वेस्टर्न एशियन चेज चैंपियनशिप में मुंबई के जयवर्धन राज ने 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता। राज ने अंडर -8 कैटेगरी में तीनों फॉर्मेट रैपिड, बिल्टज और स्टैनडर्ड सभी में अच्छा प्रदर्शन किया। रैपिड फॉर्मेट में दूसरी सीड जयवर्धन ने यूएई के राशिद शराफत के खिलाफ पहली जीत हासिल की। इसके बाद 7 साल के इस खिलाड़ी ने लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी रखा।

हालांकि राज को वर्ल्ड नंबर 3 सीएम बेगमरातोव से हार और एक ड्रॉ के बाद 7 में से 5.5 अंक हासिल किए। जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 

जीत के बाद इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतना उनके लिए गर्व की बात है और चेस में वर्ल्ड लेवल पर खिताब जीतना उनका सबसे बड़ा सपना है।