बीजिंग| अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने गुरुवार को घोषणा की कि कोरोनावायरस के कारण वह अपनी विश्व रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं करेगा और उस रैंकिंग में यथास्थिति बनी रहेगी, जोकि उसने पिछले महीने जारी की थी। आईटीटीएफ ने कहा कि अप्रैल की रैंकिंग कार्यकारी समिति के विश्लेषण के बाद जारी की जाएगी, जिसकी बैठक 15 अप्रैल से पहले होने की उम्मीद नहीं है।
संस्था ने कहा कि जब तक खिलाड़ी खेलते नहीं हैं तब तक रैंकिंग स्थिर रहेगी। आईटीटीएफ चैलेंज पोलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ शुरू होने से पहले ही इसे निलंबित किया जा चुका है और इस पर कोई फैसला रैंकिंग प्वाइंटस के आधार पर लिया जाएगा।
आईटीटीएफ ने इससे पहले कहा कि उसके सभी कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी के कारण वित्तीय संकट से निपटने के लिए स्वेच्छा से अपने वेतन में कटौती का विकल्प चुना है। कोरोनावायरस संक्रमण के फैलने के कारण दुनिया भर में खेल गतिविधियां स्थगित कर दी गईं। आईटीटीएफ ने भी अपनी सभी गतिविधियों को 30 जून तक निलंबित कर दिया है।