A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस: आईटीटीएफ ने 30 जून तक की सभी प्रतियोगिताएं निलंबित की

कोरोना वायरस: आईटीटीएफ ने 30 जून तक की सभी प्रतियोगिताएं निलंबित की

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून तक उन सभी प्रतियोगिताओं को निलंबित कर दिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जरूरत थी।

<p>कोरोना वायरस:...- India TV Hindi Image Source : TWITTER कोरोना वायरस: आईटीटीएफ ने 30 जून तक की सभी प्रतियोगिताएं निलंबित की

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण 30 जून तक उन सभी प्रतियोगिताओं को निलंबित कर दिया जिसमें अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जरूरत थी। आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति ने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर रविवार को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस कार्यक्रम पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा की।

आईटीटीएफ ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी और तोक्यो 2020 ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों के स्थगन के कारण जारी अनिश्चितता को देखते हुए आईटीटीएफ की कार्यकारी समिति इस निर्णय पर पहुंची है कि 30 जून तक जिन टूर्नामेंटों में अंतरराष्ट्रीय यात्रा की जरूरत है उसे निलंबित किया जाता है।’’

आईटीटीएफ ने इसके साथ ही मार्च 2020 की रैंकिंग सूची को फ्रीज करने का फैसला किया है।