A
Hindi News खेल अन्य खेल कोविड-19 से पीड़ित खिलाड़ियों की मदद के लिए राहत कार्यक्रम चलाएगा आईटीएफ

कोविड-19 से पीड़ित खिलाड़ियों की मदद के लिए राहत कार्यक्रम चलाएगा आईटीएफ

आईटीएफ ने अपने वल्र्ड टेनिस टूर में प्रतिस्पर्धा करने वालों के लिए भी खिलाड़ी पैनल बनाने की घोषणा की है।

all england club, atp, corona virus deaths, coronavirus, coronavirus in india, coronavirus latest up- India TV Hindi Image Source : TWITTER ITF

अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कहा है कि वह कोविड-19 से पीड़ित खिलाड़ियों की मदद करने के लिए एटीपी और डब्ल्यूटीए के साथ-साथ चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों (टेनिस ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस टेनिस महासंघ, ऑल इंग्लैंड क्लब और अमेरिका टेनिस संघ) के आयोजनकर्ताओं के साथ मिलकर 'खिलाड़ी राहत कार्यक्रम' बनाने पर विचार कर रहा है। 

आईटीएफ ने एक बयान में कहा, "चारों ओर इतनी अनिश्चितता है कि अभी कहा नहीं जा सकता कि पेशेवराना टेनिस फिर से शुरू करना कब सही रहेगा। ऐसे में आईटीएफ इस बात की पुष्टि कर सकता है कि वह उन खिलाड़ियों की मदद के लिए 'खिलाड़ी राहत कार्यक्रम' चलाने पर विचार कर रहा है, जो इस समय कोरोनावायरस महामारी से पीड़ित हैं।

बयान में कहा गया है, "चर्चा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और भविष्य में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। पहले ही इस बात पर सहमति हो गई है कि एटीपी और डब्ल्यूटीए खिलाड़ी राहत कार्यक्रम का संचालन करेंगे और सभी सात शेयरधारक इसमें अपना अहम योगदान देंगे। "

आईटीएफ ने अपने वल्र्ड टेनिस टूर में प्रतिस्पर्धा करने वालों के लिए भी खिलाड़ी पैनल बनाने की घोषणा की है।

पुरुष और महिला खिलाड़ी सात-सात मौजूदा पुरुष और महिला खिलाड़ियों के सदस्यों के पैनल का चुनाव करेंगे, जिनके पास मतदान के अधिकार होंगे।

350 से कम एटीपी रैंकिंग वाले पुरुष खिलाड़ियों और 151 से कम डब्ल्यूटीए रैंकिंग वाली महिला टेनिस खिलाड़ियों के पास अपने साथी खिलाड़ी को नामांकित करने या चुनाव में खड़े होने की अनुमति होगी।