A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना महामारी के बीच 14 सितम्बर से खेला जाएगा इटली ओपन

कोरोना महामारी के बीच 14 सितम्बर से खेला जाएगा इटली ओपन

स्पेन के रफाल नडाल और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीसकोवा ने बीते साल इटली ओपन का खिताब जीता था।

Italy Open- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Italy Open

रोम| इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 14 सितम्बर से होगा। आयोजकों ने मंगलवार को इसके आयोजन की औपचारिक घोषणा कर दी। आयोजकों को मुताबिक कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितम्बर को खेला जाएगा।

कैलेंडर में इटली ओपन का आयोजन मई में होना होता है। इटली ओपन के आयोजन के बाद अब फ्रेंच ओपन के आयोजन की भी उम्मीदें बनने लगी हैं।

इटली ओपन क्ले कोर्ट का एक अहम टूर्नामेंट है।

स्पेन के रफाल नडाल और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लीसकोवा ने बीते साल इटली ओपन का खिताब जीता था।