कोरोना वायरस महामारी के बीच इटली से खेल जगत के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर आई है। इटली ने फुटबॉल लीग सिरी-ए क्लबों के फुटबालरों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेने की इजाजत दे दी है।
सरकार के इस फैसले से खिलाड़ी और फैंस के बीच उम्मीद की किरण जगी है। सरकार के इस फैसले को कोरोना वायरस को लेकर जारी कड़ी पाबंदियों में ढील के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें, कोरोना वायरस के कारण नौ मार्च को सिरी ए के मैच निलंबित कर दिए गए थे।
करोना वायरस के कारण इटली में अब तक लगभग 29 हजार लोगों की जान चुकी है जबकि दुनिया भर में ये वायरस करीब 2 लाख 45 हजार लोगों को अपना शिकार बना चुका है। कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक को भी एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
(With PTI Inputs)