A
Hindi News खेल अन्य खेल इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का 14 सितंबर से होगा आगाज

इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का 14 सितंबर से होगा आगाज

क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इटेलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ 14 सितंबर से शुरू होगा और 21 सितंबर तक चलेगा।

<p>इटेलियन ओपन टेनिस...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का 14 सितंबर से होगा आगाज 

रोम| क्ले कोर्ट पर खेले जाने वाले इटेलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ 14 सितंबर से शुरू होगा और 21 सितंबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट का फोटो इटालिको में 11 मई से शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

इटेलियन टेनिस महासंघ ने एक बयान में कहा, "मुख्य ड्रॉ 14 से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा इसलिए टूर्नामेंट का आखिरी दिन सोमवार होगा। इसलिए यह टूर्नामेंट मेड्रिड टूर्नामेंट के रद्द होने के बाद पहले तय की गई तारीखों से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा।"

मेड्रिड ओपन अब 31 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले अमेरिका ओपन के बाद और 27 सितंबर से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन से पहले खेला जाएगा। बयान में कहा गया है, "अगले कुछ दिनों में फैसला किया जाएगा कि मुख्य ड्रॉ 64 खिलाड़ियों का किया जाएगा और इस स्थिति में मैच 11 सितंबर से शुरू होंगे, अन्यथा यह 12 सितंबर से शुरू होंगे।" 

आयोजकों ने कहा है कि अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को बाय मिलेगा और वह 16 सितंबर से पहले नहीं खेलेंगे।