A
Hindi News खेल अन्य खेल ISSF विश्‍वकप फाइनल में जीतू राय-हीना सिद्धू ने साधा सोने पर निशाना

ISSF विश्‍वकप फाइनल में जीतू राय-हीना सिद्धू ने साधा सोने पर निशाना

हीना और जीतू की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह 'सुनहरी' सफलता हासिल की।

Heena and Jitu win Air Pistol Mixed Team event- India TV Hindi Heena and Jitu win Air Pistol Mixed Team event

नई दिल्ली: आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम ने पहला गोल्‍ड मेडल जीता है। स्टार शूटर जीतू राय और हीना सिद्धू की जोड़ी ने भारत के लिए यह मेडल जीता। उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यह 'सुनहरी' सफलता हासिल की। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट जीतू राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा गोल्‍ड है। आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है।

इस साल विश्व कप में प्रायोगिक आधार पर इसे शामिल किया गया है। टोक्‍यो ओलिंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि राय और सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष स्‍थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे और फ्रांस को हराकर उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल जीता। चीन को इस इवेंट का ब्रॉन्‍ज मेडल हासिल हुआ।