A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL की सफलता अन्य खेलों को प्रेरित करेगी, कोविड-19 का डर खत्म होगा : सौरव गांगुली

ISL की सफलता अन्य खेलों को प्रेरित करेगी, कोविड-19 का डर खत्म होगा : सौरव गांगुली

एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के सह मालिक गांगुली ने गुरूवार को उम्मीद जतायी कि गोवा में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित की जाने वाली आईएसएल से अन्य खेलों को प्रेरणा मिलेगी।   

ISL success will inspire other sports, fear of Covid-19 will end: Sourav Ganguly- India TV Hindi Image Source : PTI ISL success will inspire other sports, fear of Covid-19 will end: Sourav Ganguly

कोलकाता। कोविड-19 महामारी के बीच शुरू होने वाले भारत के फुटबॉल सत्र से बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी उत्साहित हैं क्योंकि उनका मानना है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सफल आयोजन से देश भर में बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर ‘भय’ कम होगा। 

एटीके मोहन बागान फुटबॉल क्लब के सह मालिक गांगुली ने गुरूवार को उम्मीद जतायी कि गोवा में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में आयोजित की जाने वाली आईएसएल से अन्य खेलों को प्रेरणा मिलेगी। 

ये भी पढ़ें - AUS vs IND : कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय खिलाड़ियों पर पड़ेगा दबाव - रिकी पोंटिंग

बीसीसीआई अध्यक्ष ने हाल में संयुक्त अरब अमीरात में ‘बायो-बबल’ में इंडियन प्रीमियर लीग के सफल आयोजन की देखरेख की। 

उन्होंने आईएसएल के अधिकारिक हैंडल के लिये इंस्टाग्राम लाइव सत्र में कहा,‘‘लॉकडाउन के बाद भारत में पहली खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह बहुत ही अच्छी चीज की शुरूआत है क्योंकि जीवन को सामान्य रूप से पटरी पर लौटने की जरूरत है। हमें अपनी जिंदगियों में सामान्य होने और भय को दूर रखने की जरूरत है।’’ 

ये भी पढ़ें - हमारे पास टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने का मौका : सुशील चानू

गांगुली ने कहा,‘‘लोगों के संक्रमित होने से अधिक इसका डर लोगों को प्रभावित कर रहा है। जैसे मैं वहां नहीं जाना चाहता, मैं लोगों के बीच नहीं जाना चाहता। यह असुरक्षित है, वो असुरक्षित है।’’ 

पूर्व कप्तान ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि अच्छा आईएसएल सत्र इन सब शंकाओं को दूर करेगा।’’