बेम्बोलिम (गोवा)। ओड़िशा एफसी और हैदराबाद एफसी की टीमें जब सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग में एक दूसरे के आमने सामने होंगी तो उनकी निगाहें पिछले खराब सत्र को भुलाकर नयी शुरूआत करने की होगी।
हैदराबाद को पिछले सत्र में 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिसमें उसने 39 गोल खाये थे। वहीं ओड़िशा ने भी 31 गोल खाये थे। लेकिन ओड़िशा के कोच स्टुअर्ट बैक्सटर के लिये ये आंकड़ें सिर्फ संख्यायें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह इतिहास है और इससे किसी को भी मदद नहीं मिलेगी। अब हमारे पास दो नयी टीमें हैं। उनके कुछ खिलाड़ी नये हैं और हमारे पास भी नये खिलाड़ी हैं इसलिये चीजें दोनों ओर ही बदली हैं। हम एक नयी हैदराबाद टीम के खिलाफ खेलेंगे।’’
झमाझम बारिश के बीच नेट्स प्रैक्टिस करता दिखा ये भारतीय बल्लेबाज, जीता फैन्स का दिल!
इंग्लिश कोच ने दोहराया कि मैच के लिये उनकी योजना किसी व्यक्तिगत खिलाड़ी पर निर्भर रहने की नहीं है। विपक्षी टीम के नये कोच मैनुअल मारक्वेज रोका अच्छी शुरूआत करना चाहेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘पहला मैच जीतना अहम है।’’