ISL-7 : सुपर-सब पंडिता और एंगुलो ने गोवा को दिलाई रोमांचक जीत
गोवा की टीम इस स्कोर का बचाव करने में सफल रही और सीजन की चौथी जीत के साथ अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मडगांव| सुपर-सब इशान पंडिता और फिर करिश्माई विंगर इगोर एंगुलो द्वारा अंतिम 10 मिनट में किए गए गोलों की मदद से एफसी गोवा ने बुधवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के 43वें और इस साल के अंतिम मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 2-1 से हरा दिया। 86वें मिनट तक हैदराबाद की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन उसी समय ब्रेंडन फर्नांडिस की जगह लेने मैदान पर आए पंडिता ने एक मिनट बाद ही शानदार गोल करते हुए गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी और फिर इस सीजन में गोवा के लिए संकटमोचक बनकर उभरे एंगुलो ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए उसे 2-1 से आगे कर दिया।
गोवा की टीम इस स्कोर का बचाव करने में सफल रही और सीजन की चौथी जीत के साथ अंक तालिका में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, इस सीजन में लगातार तीसरी हार झेलने वाली हैदराबाद की टीम 9 अंकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर है।
पहला हाफ काफी टेक्टिकल रहा। दो अच्छी टीमों के बीच का यह मैच काफी हद तक शतरंज की बिसात की तरह रहा। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कई हमले किए लेकिन दोनों के सारे हमले विफल रहे। नतीजतन, इस हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। पहले हाफ में दोनों टीमों की रक्षापंक्ति ने अच्छा खेल दिखाया।
सातवें मिनट में हैदराबाद के हालीचरण नारजारे ने डिफेंस में अपनी भूमिका के साथ न्याय करते हुए सेरीटन फर्नांडिस के एक प्रयास को नाकाम किया। 10वें मिनट में ब्रेंडन फर्नांडिस के एक कार्नर किक पर गोवा के डिफेंडर जेम्स डोनाची हेडर को सही दिशा नहीं दे सके।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने कुछ इस अंदाज में किया उनका स्वागत, देखें वीडियो
16वें मिनट में गोवा के कप्तान इदु बेदिया को चोट लगी लेकिन वह सीरियस नहीं निकली। अगले सात मिनट तक दोनों टीमें मिडफील्ड में गेंद के लिए संघर्ष करती रहीं लेकिन किसी को अटैक का मौका नहीं मिला। 27वें मिनट में हैदराबाद को एक सेट पीस पर गोल करने का मौका मिला था लेकिन निजाम्स सेट पीस पर गोल खाने की गोवा की कमजोरी का फायदा नहीं उठा सके।
37वें मिनट में हैदराबाद के चिंगलेनसाना सिंह ने एक शानदार बचाव करते हुए गोवा को बढ़त लेने से रोका। 53वें मिनट में आकाश मिश्रा ने एक अच्छा बचाव करते हुए गौर्स को बढ़त लेने से रोका। अगले ही मिनट हैदराबाद ने एक अच्छा हमला किया लेकिन गोवा के गोलकीपर मोहम्मद नवाज सावधान थे।
ये भी पढ़ें - 7 साल के बैन के बाद इस टी20 टूर्नामेंट में खेलते दिखेंगे एस श्रीसंत
इसके चार मिनट बाद हालांकि हैदराबाद के कप्तान एरिडेन सांटाना ने डेडलॉक तोड़ दिया। सांटाना ने आशीष राय की मदद से गोल करते हुए हैदराबाद को 1-0 से आगे कर दिया। यह गोल सेट पीस पर हुआ और इस तरह के हालात में गोवा की कमजोरी एक बार फिर सामने आ गई। 59वें मिनट में हैदराबाद के शौवीक चक्रवर्ती को पीला कार्ड मिला।
70वें मिनट में ब्रेंडन द्वारा बनाए गए एक शानदार मूव पर जार्ज मेंदोजा गोल करने से चूक गए। इस बार हैदराबाद का डिफेंस ऊंघता हुआ पाया गया, लेकिन गोवा की टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। अगले ही मिनट में सांटाना ने एक बार फिर क्रासबार को भेद दिया लेकिन वह आफसाइड करार दिए गए।
ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भी बायो बबल में रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जानें क्या है वजह?
हैदराबाद और गोल चाहती थी और इसीलिए उसने दोनों छोर से हमले तेज कर दिए। इस दौरान हालांकि गोवा का डिफेंस मुस्तैद रहा और उसने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इसी बीच 86वें मिनट में गोवा ने एक और बदलाव किया। ब्रेंडन के स्थान पर इशान पंडिता मैदान पर आए और आने के एक मिनट बाद ही गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इशान ने यह गोल कप्तान इदु बेदिया के एसिस्ट पर किया।
मैच बराबरी की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी सुपर-सब अल्बटरे नोग्वेरा के एसिस्ट पर गोल करते हुए एंगुलो ने हैदराबाद का दिल तोड़ दिया। इस तरह जो टीम 10 मिनट पहले जीत रही थी, उसे सीजन में हार की हैट्रिक झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : मेलबर्न में शानदार जीत के बाद सिडनी टेस्ट में ये तीन बदलाव कर सकता है भारत