एससी ईस्ट बंगाल और ओडिशा एफसी ही हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें में दो मात्र ऐसी टीम है, जिसे इस सीजन में अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। दोनों टीमें आज वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेगी।
ईस्ट बंगाल और ओडिशा तालिका में सबसे नीचे क्रमश: 10वें और 11वें नंबर पर है। दोनों टीमें अपने प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर संघर्ष कर रही है। दोनों ने इस सीजन में पांच-पांच गोल ही किए हैं।
ईस्ट बंगाल ने अब तक 13 गोल खाएं हैं। ओडिशा ने 11 गोल खाएं हैं जबकि केरला ने भी 11 गोल खाएं हैं। हालांकि ईस्ट बंगाल ने पिछले चार मैचों में तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और पिछले तीन मैचों में पांच गोल किए हैं जबकि टीम पहले चार मैचों में एक भी गोल नहीं दाग पाई थी।
ईस्ट बंगाल के कोच रॉबी फॉलर का मानना है कि दोनों ही टीमें संघर्ष कर रही है।
फॉलर चाहेंगे कि उनकी टीम दूसरे हाफ में खुद को मजबूत करें क्योंकि ईस्ट बंगाल ने इस सीजन में दूसरे हाफ में अब तक 10 गोल खाएं हैं।