वास्को। जमशेदपुर एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के मुकाबले में रविवार को यहां के तिलक मैदान पर जब केरल ब्लास्टर्स का सामना करेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में जगह बनाने पर होगी। जमशेदपुर एफसी आईएसएल टेबल में 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। उसने अब तक नौ मैच खेले हैं और ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत उसे तीसरे स्थान पर पहुंचा देगी।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : मैच के दौरान शेन वॉर्न और सायमंड्स ने उड़ाया लाबुशैन का मजाक, प्रसारणकर्ता ने मांगी माफी
अब तक इस टीम ने सिर्फ दो मैच हारे हैं। कोच ओवन कोयने की टीम ने पिछले मैच में प्लेऑफ के दावेदार माने जा रहे बेंगलुरू एफसी खिलाफ 1-0 की जीत दर्ज की थी जिससे उसका मनोबल बढ़ हुआ है।
इस अहम मैच से पहले कोयले ने कहा, ‘‘जब आप जीतते हैं तो आपका मनोबल ऊंचा रहता है लेकिन हार के बाद उतना ही गिर जाता है। जैसे हमारे साथ गोवा के खिलाफ हार से हुआ था।’’
ये भी पढ़ें - ISL-7 : चेन्नइयन के खिलाफ ओडिशा की नजरें जीत का सिलसिला जारी रखने पर
उन्होंने कहा, ‘‘हम जब जीतते हैं तो ज्यादा नहीं खुश होते और जब हारते हैं तो ज्यादा दुखी नहीं होते। हम संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हैं और सुधार के तरीकों की खोज में रहते हैं।’’
ब्लास्टर्स बीते कुछ मैचों से संघर्ष कर रहा है और ऐसे में जमशेदपुर हल हाल में तीन अंक अपनी झोलनी में डालना चाहेगी। ओडिशा ने पिछले मैच में ब्लास्टर्स को बुरी तरह हराया था ब्लास्टर्स के कोच विकुना मानते हैं कि उनकी टीम अब भी प्लेऑफ दी दौड़ में है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : जानें क्यों चेतेश्वर पुजारा ने कहा 'हमारे निचले क्रम को बल्लेबाजी करनी होगी'
विकुना की रणनीति गेंद को आपने पास रखकर आक्रामक खेल खेलने की है लेकिन खिलाड़ी उसे मैदान पर ठीक से नहीं उतार पा रहे है।
विकुना ने कहा, ‘‘यह खेलने के तरीके का सवाल नहीं है। हम वैसे ही खेल रहे हैं जैसा कि सत्र की शुरुआत में खेले थे। इसलिए तरीके को लेकर संदेह करने की जरूरत नहीं। यह तो हम हर मैच में बदल रहे हैं। हम अपने तरीके के साथ-साथ दूसरी टीमों के तरीके को भी ध्यान में रखते है।’’