A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : गोवा की कमजोर डिफेंस के सामने है हैदराबाद की चुनौती

ISL-7 : गोवा की कमजोर डिफेंस के सामने है हैदराबाद की चुनौती

छठे नंबर पर काबिज गोवा ने अब तक 10 गोल किए हैं, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण उसने नौ गोल खाएं भी है। टीम के नाम अब तक केवल एक ही क्लीन शीट है।

ISL-7, Hyderabad, Goa, Sports, Football, Football club - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football 

हैदराबाद एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सातवां सीजन अब तक मिला जुला रहा है। पांच मैचों तक अजेय रहने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेलने के बाद मैनुएल मारक्वेज की हैदराबाद टीम आठवें नंबर खिसक गई है। 

हैदराबाद को अब आज तिलक मैदान पर एफसी गोवा का सामना करना है। लेकिन गोवा का डिफेंस कमजोर दिख रहा है और ऐसे में हैदराबाद के पास इस मैच में फिर से वापसी करने का मौका होगा।

छठे नंबर पर काबिज गोवा ने अब तक 10 गोल किए हैं, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण उसने नौ गोल खाएं भी है। टीम के नाम अब तक केवल एक ही क्लीन शीट है।

मारक्वेज गोवा की कमजोर डिफेंस से अवगत है और वह जानते हैं कि उनके पास यहां जीत का मौका है। हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक छह गोल किए हैं। लेकिन टीम ने दिखाया है कि वे सेट पीस में किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।

गोवा के कोच जुआन फेरांडो क्लीन शीट न होने के बावजूद टीम की डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं।