कोलकाता का जाएंट क्लब एसी ईस्ट बंगाल हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में है और अब उसे यहां तिलक मैदान पर पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी की चुनौती का सामना करना है। सातवें सीजन में छह मैचों के बाद भी ईस्ट बंगाल के खाते में अब तक एक भी जीत नहीं आई है।
लीग की नई टीम ने अपने पहले सीजन में अब तक सबसे कम तीन गोल किए हैं और संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 11 गोल खाएं हैं। टीम ने जो तीन गोल किए हैं, उनमें से दो गोल तो जैक्स मगोमा ने हैदराबाद एफसी के खिलाफ दागे हैं।
यह भी पढ़ें- VIDEO : लाबुशेन के साथ हो सकता था बड़ा हादसा, हेलमेट पर लगा तेज खतरनाक बाउंसर
हालांकि, टीम ने अपने पिछले कुछ मैचों से अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। हैदराबाद के खिलाफ टीम की किस्मत उसके साथ नहीं थी जबकि केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ उसे अंक बांटना पड़ा था।
फॉलर ने अब जोर देकर कहा है कि उनके खिलाड़ियों ने उस निराशा को पीछे छोड़ दिया है। फॉलर ने कहा कि उनके खिलाड़ी प्रेरणा के मामले में कम नहीं थे और उन्हें उम्मीद है कि सुधार के बाद परिणाम सामने आएंगे।
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : वेड का कैच पकड़ने के चक्कर में भिड़ गये गिल और जडेजा, देखें Video
चेन्नइयन की हालत भी ज्यादा सही नहीं है। टीम ने लीग में अब तक केवल पांच ही गोल किए हैं। इनमें से दो गोल ओपन प्ले से आए हैं। हालांकि एफसी गोवा के खिलाफ मिली जीत से उसका मनोबल बढ़ा हुआ है।
कोच कसाबा लाजलो जानते हैं कि उनके अगले कुछ मैच यह तय करेंगे कि किस तरह से गति बदलती है।