A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL 7 : चेन्नइयन के पास प्लेऑफ में पहुंचने का है आखिरी मौका, सामने है गोवा की चुनौती

ISL 7 : चेन्नइयन के पास प्लेऑफ में पहुंचने का है आखिरी मौका, सामने है गोवा की चुनौती

चेन्नइयन अगर गोवा के खिलाफ जीत हासिल भी कर लेती है तो क्वालीफाई करने के लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन कोच कसाबा लाजलो का मानना है कि उनकी टीम ऐसा कर सकती है और अब टीम को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।

Sports, Football, ISL - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@CHENNAIYINFC Chennaiyin FC

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चेन्नइयन एफसी अब तक मिले मौकों को भुना नहीं पाई है और अब उसके पास इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने का अंतिम मौका है। दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन को शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में एफसी गोवा का सामना करना है। 

चेन्नइयन अगर गोवा के खिलाफ जीत हासिल भी कर लेती है तो क्वालीफाई करने के लिए उसे अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। लेकिन कोच कसाबा लाजलो का मानना है कि उनकी टीम ऐसा कर सकती है और अब टीम को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें- WATCH : भारत में एक साल बाद स्टेडियम में लौटे दर्शक, इस तरह का दिखा उत्साह

चेन्नइयन लीग में शॉट के मामले में दूसरे नंबर पर और मौके बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। लेकिन इसके बावजूद टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने अब तक के 17 मैचों में से 10 मुकाबलों में कोई गोल नहीं किया है।

दूसरी तरफ, गोवा के नाम अब तक केवल दो ही क्लीन शीट है। कोच जुआन फेरांडो का लक्ष्य टीम को जीत दिलाना और प्लेआफ की तरफ अपनी स्थिति मजबूत करना है, क्योंकि टीम के पास अब केवल तीन ही मैच बचे हैं। गोवा को अपने पिछले मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं अक्सर पटेल, कप्तान विराट कोहली ने दिया ने 302 नंबर का कैप

चेन्नइयन रिवर्स मुकाबले में गोवा को हरा चुकी है। लेकिन फेरांडो का कहना है कि उस परिणाम का शनिवार को होने वाले मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा।