A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : चेन्नइयन एफसी ने की अनिरुद्ध थापा सहित 10 खिलाड़ियों के खेलने की है पुष्टि

ISL-7 : चेन्नइयन एफसी ने की अनिरुद्ध थापा सहित 10 खिलाड़ियों के खेलने की है पुष्टि

लीग का आयोजन इस साल गोवा में होगा। नवम्बर में इसकी शुरुआत होनी है। कोरोना के कारण इस साल लीग सिर्फ एक स्थान पर आयोजित होगा।

ISL-7, Chennai FC, Anirudh Thapa, football, sports- India TV Hindi Image Source : TWITTER/INDSUPERLEAGUE Anirudh Thapa

दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा सहित कुल 10 भारतीय खिलाड़ियों के इंडियन सुपर लीग के सातवें संस्करण में खेलने की पुष्टि कर दी है। आईएसएल 2017-18 विजेता थापा ने 18 साल की उम्र में 2016 में क्लब के साथ करार किया था और अब वह बहुवर्षीय करार के तहत टीम के साथ हैं। थापा पांचवीं बार आईएसएल में खेलने के लिए तैयार हैं।

थापा के अलावा थोई सिंह, धनपाल गणेश, सिनिवासन पांडियान, एडविन सिडनी वेंसपॉल, विशाल कैथ, लालियानजुआला चांग्ते, दीपक टांगरी और रहीम अली के लीग के मौजूदा सीजन में खेलने की पुष्टि कर दी गई है।

लीग का आयोजन इस साल गोवा में होगा। नवम्बर में इसकी शुरुआत होनी है। कोरोना के कारण इस साल लीग सिर्फ एक स्थान पर आयोजित होगा।

लीग के सातवें सीजन के लिए चेन्नइयन एफसी, मुम्बई सिटी एफसी, केरला ब्लास्टर्स, ओडिशा एफसी एक ही वेन्यू शेयर करेंगे। इन क्लबों को बाम्बोलिन स्थित जीएमएसी एथलेटिक स्टेडियम दिया गया है।