A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : पहली जीत की तलाश में आज हैदराबाद से भिड़ेंगे ब्लास्टर्स

ISL-7 : पहली जीत की तलाश में आज हैदराबाद से भिड़ेंगे ब्लास्टर्स

डिफेंस के साथ-साथ अटैक भी केरला की टीम के लिए अब तक एक समस्या रही है। टीम ने अब तक केवल 54 शॉट ही टारगेट पर लिए हैं।  

football, sports, India- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL Football

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अब भी अपनी पहली जीत की तलाश में लगी केरला ब्लास्टर्स जीएमसी स्टेडियम में हैदराबाद एफसी से भिड़ेगी। दोनों टीमों ने अब तक छह-छह मैच खेले हैं, लेकिन हैदराबाद सातवें नंबर पर है और उसके केरला से छह अंक ज्यादा है। केरला को अब तक तीन हार भी मिली है, जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मुंबई सिटी से हार का सामना करना पड़ा था, जहां उसका अजेयक्रम थम गया था।

डिफेंस के साथ-साथ अटैक भी केरला की टीम के लिए अब तक एक समस्या रही है। टीम ने अब तक केवल 54 शॉट ही टारगेट पर लिए हैं।

केरला के कोच किबु विकुना को उम्मीद है कि उनकी टीम सुधार करेगी, लेकिन उन्हें पता है कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाला यह मुकाबला आसान नहीं होगा।

हैदराबाद की टीम केरला की डिफेंस में सेंध लगाना चाहेगी, क्योंकि इस सीजन में केरला का डिफेंस सबसे खराब चल रहा है। लेकिन कोच मैनुएल मारक्वेज की टीम हैदराबाद भी डिफेंस में संघर्ष कर रही है। टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से उसने पांच गोल पिछले तीन मैच में खाए हैं।