A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL-7 : फातोर्दा में एटीकेएमबी को चुनौती देने के लिए तैयार है बेंगलुरू

ISL-7 : फातोर्दा में एटीकेएमबी को चुनौती देने के लिए तैयार है बेंगलुरू

बेंगलुरू एफसी को आज (मंगलवार) यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ मैदान पर उतरना है, जहां टीम की कोशिश अपने हालिया प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी।

ISL-7, ATKMB, Bengaluru,Fatorda- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BENGALURUFC Bengaluru Fc

पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर ली है। अंतरिम कोच नौशाद मूसा की टीम पिछले चार मैचों से अजेय है और इसमें से उसने पिछले दो मुकाबलों में क्लीन शीट हासिल की है। 

बेंगलुरू एफसी को आज (मंगलवार) यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान के खिलाफ मैदान पर उतरना है, जहां टीम की कोशिश अपने हालिया प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी।

यह भी पढ़ें- Watch : मैच के दौरान जब विराट कोहली ने अंपयार से कहा 'ओय मेनन...',

बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने चेन्नइयन एफसी के खिलाफ छह शानदार बचाव किए थे और उन्होंने चेन्नइयन को अंक बांटने पर मजबूर किया था। संधू का आईएसएल में 29वां क्लीन शीट है। बेंगलुरू का एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है।

दूसरी तरफ, एटीके मोहन बागान दूसरे नंबर पर काबिज है और वह टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी से मात्र तीन अंक ही दूर है। बेंगलुरू के खिलाफ जीत, बागान को मुंबई सिटी से आगे कर देगा। लेकिन कोच हबास एक समय पर एक ही मैच पर ध्यान देना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरा करने वाले ईशांत शर्मा की पत्नी ने कुछ तरह मनाया जश्न

मौजूदा चैम्पियन के लिए कार्ल मैक्हग चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि प्रणॉय हल्डर निलंबन पर रहेंगे।