A
Hindi News खेल अन्य खेल ISL 2021-22: चेन्नइयिन एफसी ने पोलैंड के स्ट्राइकर लुकास्ज गिकीविक्ज से करार किया

ISL 2021-22: चेन्नइयिन एफसी ने पोलैंड के स्ट्राइकर लुकास्ज गिकीविक्ज से करार किया

लुकास्ज ने अब तक के करियर में क्लब स्तर पर 200 से ज्यादा मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 49 गोल करने के साथ 21 में सहायक की भूमिका निभाई हैं।

ISL 2021-22: Chennaiyin FC sign Polish striker Lukasz Gikiewicz - India TV Hindi Image Source : TWITTER/CHENNAIYINFC ISL 2021-22: Chennaiyin FC sign Polish striker Lukasz Gikiewicz 

चेन्नई। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब दो बार जीतने वाली टीम चेन्नइयिन एफसी ने आगामी सत्र से पहले पोलैंड के स्ट्राइकर लुकास्ज गिकीविक्ज से एक साल का करार करने की घोषणा की। मरीना मचान्स (चेन्नइयिन एफसी) के साथ जुड़ने वाले वह पांचवें विदेशी खिलाड़ी हैं। लुकास्ज ने अब तक के करियर में क्लब स्तर पर 200 से ज्यादा मैच खेले है। इस दौरान उन्होंने 49 गोल करने के साथ 21 में सहायक की भूमिका निभाई हैं। वह आईएसएल के अपने पहले सत्र में छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे। 

लुकास्ज कजाकिस्तान, सऊदी अरब, थाईलैंड और बहरीन जैसे अन्य एशियाई देशों में भी खेल चुके हैं। वह 2017-18 में जॉर्डन प्रो लीग में अल-फैसली अम्मान का प्रतिनिधित्व करते हुए शीर्ष स्कोरर रहे थे। 

यहां जारी विज्ञप्ति मे लुकास्ज ने कहा, ‘‘ मैं क्लब से जुड़कर बहुत खुश हूं। मेरा उद्देश्य टीम को तीसरा आईएसएल खिताब दिलाने में मदद करना है।’’ 

लुकास्ज को यूरोपा लीग और चैम्पियन्स लीग जैसे बड़े टूर्नामेंटों में खेलने का भी अनुभव है।