A
Hindi News खेल अन्य खेल आईओसी अध्यक्ष बाक ओलंपिक से पहले जापान दौरे पर जाएंगे

आईओसी अध्यक्ष बाक ओलंपिक से पहले जापान दौरे पर जाएंगे

बाक को पहले 17 मई को हीरोशिमा में ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने के लिए जापान जाना था, लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया था।

Olympics, Sports, Tokyo Olympic- India TV Hindi Image Source : AP Tokyo Olympic

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आईओसी के उपाध्यक्ष जॉन कोट्स ने आईओसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पत्र लिख कर कहा, "संस्थामक फ्रंट पर अगला कदम टोक्यो में 15 जून को मेरे आने के बाद समन्वय समिति की बैठक होगी। 12 जुलाई को अध्यक्ष बाक के पहुंचने पर हम समन्वय ऑपरेशन के फूल गेम्स टाइम पर आगे आएंगे।"

इस पत्र को एथलीट्स, प्रायोजक, आईओसी सदस्य, राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) और अंतरराष्ट्रीय महासंघों को संबोधित किया गया।

यह भी पढ़ें- Exclusive : कोच दिनेश लाड ने माना, WTC फाइनल में रोहित शर्मा मचाएंगे धमाल

कोट्स ने बाक, टोक्यो 2020 आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो, टोक्यो के गर्वनर यूरिको कोइके और जापान के ओलंपिक मंत्री तमायो मारुकावा के ओलंपिक को सुरक्षित तरीके से कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

बाक को पहले 17 मई को हीरोशिमा में ओलंपिक मशाल रिले में भाग लेने के लिए जापान जाना था, लेकिन कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्होंने यह दौरा रद्द कर दिया था।