A
Hindi News खेल अन्य खेल आईओसी ने सदस्य देशों से पूछा कोरोना वायरस के बारे में प्रभाव

आईओसी ने सदस्य देशों से पूछा कोरोना वायरस के बारे में प्रभाव

अमेरिकी तैराकी संघ ने शुक्रवार को 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की खुलेआम मांग की जिसके बाद आईओसी पर दबाव बढ़ गया है।   

IOC, Coronavirus, Tokyo Olympics - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Olympics

तोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने के लिये दबाव झेल रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अपने सदस्य देशों से खिलाड़ियों की तैयारियों पर कोरोना वायरस के प्रभाव के बारे में पूछ रही है। आईओसी ने एक प्रश्नावली तैयार की है जिसका शीर्षक ‘कोविड-19 और तोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के लिये तैयारियां’ है। 

इसमें अपने सदस्य देशों की ओलंपिक समितियों से पूछा है कि, ‘कोविड-19 से संबंधित आपात दिशानिर्देश आपके खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और तैयारियों को कैसे सीमित करते हैं। ’’ 

अमेरिकी तैराकी संघ ने शुक्रवार को 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द करने की खुलेआम मांग की जिसके बाद आईओसी पर दबाव बढ़ गया है। 

आईसीसी ने अपनी प्रश्नावली में अभ्यास शिविरों को बदलने या उन्हें स्थानान्तिरत करने की संभावना के बारे में पूछा है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इस बारे में मिलने वाले जवाबों का वह क्या करेगी। 

अमेरिका के तैराकी संघ ने शुक्रवार को आगाह किया था कि तैराकों पर अभ्यास करने पर संक्रमित होने का खतरा मंडराता रहेगा। फ्रांसीसी तैराकी महासंघ, नार्वे ओलंपिक समिति और खिलाड़ियों ने भी उसका समर्थन किया।