A
Hindi News खेल अन्य खेल आईओए ने कहा, 'लॉकडाउन हटने के बाद दान का अंतिम विवरण जारी करेंगे'

आईओए ने कहा, 'लॉकडाउन हटने के बाद दान का अंतिम विवरण जारी करेंगे'

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को कहा, ‘‘ वित्त प्रभाग (आईओए का) आईओए के सदस्यों द्वारा ‘पीएम केयर्स’ में किये गये दावों की प्राप्ति की पुष्टि करने में फिलहाल असमर्थ है।’’

Narinder Batra- India TV Hindi Image Source : IANS Narinder Batra

नई दिल्ली| भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अपने संबद्ध सदस्यों द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए किए गए दान की प्राप्ति की पुष्टि करने में असमर्थ है और वह दान का अंतिम विवरण लॉकडाउन हटाए जाने के बाद जारी करेगा।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बुधवार को कहा, ‘‘ वित्त प्रभाग (आईओए का) आईओए के सदस्यों द्वारा ‘पीएम केयर्स’ में किये गये दावों की प्राप्ति की पुष्टि करने में फिलहाल असमर्थ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम लॉकडाउन खत्म होने के बाद आईओए की तरफ से इसमें किये गये योगदान का अंतिम विवरण जारी करेंगे।’’

उन्होंने कहा, कि कुछ राष्ट्रीय खेल महासंघों ने सीधे ‘पीएम केयर्स’ फंड को दान दिया है जबकि कुछ अन्य ने आईओए के माध्यम से ऐसा किया है।