A
Hindi News खेल अन्य खेल आईओए अध्यक्ष को राष्ट्रीय खेल इस साल के आखिर में होने की उम्मीद

आईओए अध्यक्ष को राष्ट्रीय खेल इस साल के आखिर में होने की उम्मीद

बत्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय खेल तोक्यो ओलंपिक की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों के लिये उपयुक्त मंच साबित होगा। 

Narinder Batra- India TV Hindi Image Source : IANS Narinder Batra

नई दिल्ली| भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा हालात के बावजूद 36वें राष्ट्रीय खेल 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक गोवा में होंगे। बत्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय खेल तोक्यो ओलंपिक की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों के लिये उपयुक्त मंच साबित होगा।

तोक्यो ओलंपिक 2020 कोरोना वायरस के कारण एक साल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं। बत्रा ने आईओए के न्यूजलेटर में लिखा ,‘‘ गोवा में 36वें राष्ट्रीय खेलों का लांच समारोह 31 जनवरी 2020 को हुआ था। मुझे उम्मीद है कि खेल 20 अक्टूबर से चार नवंबर तक जरूर होंगे। इससे तोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को देश में अच्छी प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जैसा कि सभी को पता है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में अभूतपूर्व परिस्थिति है। यह कठिन समय है लेकिन हम सभी को साहस और अनुशासन बनाये रखना है।’’