A
Hindi News खेल अन्य खेल आईओए ने राष्ट्रीय महासंघों को तीन महीने में एथलीट आयोग गठन करने को कहा

आईओए ने राष्ट्रीय महासंघों को तीन महीने में एथलीट आयोग गठन करने को कहा

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएफएस) को तीन महीने के भीतर अपने अपने एथलीट आयोगों का गठन करने अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।

Indian Olympic Association- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Olympic Association

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शनिवार को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएफएस) को तीन महीने के भीतर अपने अपने एथलीट आयोगों का गठन करने अन्यथा कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा।
 
वार्षिक आम सभा की बैठक के बाद आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने पीटीआई को बताया कि सदन ने सभी एनएफएस को तीन महीने के अंदर एथलीट आयोग गठित करने के निर्देश जारी करने पर सहमति जतायी। हमें उम्मीद है कि सभी एनएसएफ ऐसा करेंगे। हम उन एनएसएफ पर कार्रवाई करेंगे जो इसका पालन नहीं करेंगे।” 

उन्होंने कहा, ‘‘ जिन एनएफएस के पास पहले से ही एथलीट आयोग हैं, उन्हें नए चुनाव की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जहां एथलीट आयोग नहीं है उन्हें इसके लिए चुनाव करना होगा।’’ 

शीर्ष टेनिस प्रशासक अनिल खन्ना और कबड्डी के राष्ट्रीय महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत को क्रमश: वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया। दोनों ही पदों के लिए वे अकेले उम्मीदवार थे।