A
Hindi News खेल अन्य खेल नये सिरे से तैयारी की रणनीति बनायेंगे आईओए और खेल मंत्रालय

नये सिरे से तैयारी की रणनीति बनायेंगे आईओए और खेल मंत्रालय

आईओए ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था।

IAO, Corona virus, COVID- 19, India, Olympic, Tokyo Olympic - India TV Hindi Image Source : TWITTER/KIRENRIJIJU Kiren Rijiju

भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को स्वीकार किया कि तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से कई खिलाड़ियों के करियर पर असर पड़ेगा और खेल मंत्रालय के साथ तैयारी की संशोधित रणनीति बनाते समय इस मसले को ध्यान में रखा जायेगा। 

आईओए ने मंगलवार को तोक्यो ओलंपिक अगले साल तक स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले का स्वागत किया था। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने आईओसी और तोक्यो ओलंपिक आयोजकों को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ खेल एक साल के लिये टलने से कुछ खिलाड़ियों के कैरियर, क्वालीफिकेशन और योजना पर असर पड़ेगा। हम सभी जरूरी मदद करेंगे ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बातचीत कर रहा हूं । भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद महासंघों से बात की जायेगी । खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम युवा कार्य और खेल मंत्रालय से मशिवरा करके तैयारी की नयी योजनायें बनायेंगे ।’’