A
Hindi News खेल अन्य खेल जुलाई अगस्त में प्रो लीग के मैच करा सकता है अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ

जुलाई अगस्त में प्रो लीग के मैच करा सकता है अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ

एफआईएच ने 15 अप्रैल से पहले होने वाले सारे मैच स्थगित कर दिये थे और बाद में निलंबन 17 मई तक बढा दिया।

Pro League- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Pro League

नई दिल्ली| अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने एफआईएच प्रो लीग के दूसरे सत्र को कोरोना वायरस महामारी के कारण और आगे बढा दिया है और अब मैच जुलाई अगस्त में कराये जा सकते हैं । एफआईएच कोरोना महामारी के कारण पहले भी प्रो लीग दो बार निलंबित हो चुकी है। एफआईएच ने 15 अप्रैल से पहले होने वाले सारे मैच स्थगित कर दिये थे और बाद में निलंबन 17 मई तक बढा दिया।

एफआईएच सीईओ थियरे वेल ने कहा ,‘‘ कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए एफआईएच और सभी प्रतिभागी राष्ट्रीय संघों ने एफआईएच प्रो लीग के बाकी मैच जुलाई अगस्त में कराने का फैसला किया है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘इस समय वर्तमान शेड्यूल के सारे मैच आगामी सूचना तक रोक दिये गए हैं।’’

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच होंगे । दुनिया भर में खेल ठप्प होने के कारण इसके गंभीर आर्थिक परिणाम भी होंगे। वेल ने कहा ,‘‘ दुनिया भी की अर्थव्यवस्था पर इस महामारी का असर पड़ेगा। हम भी वित्त प्रबंधन और बजट नियोजन के दौरान इसे ध्यान में रखेंगे।’’