A
Hindi News खेल अन्य खेल शख्तार को हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचा इंटर मिलान

शख्तार को हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचा इंटर मिलान

इंटर मिलान ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शख्तार डोनेस्क को 5-0 से हराकर एक दशक में पहली बार यूरोपीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। 

Inter Milan - India TV Hindi Image Source : AP Inter Milan set up a final clash with Spain's Sevilla after securing a dominating 5-0 win over Shakhtar.

डसेलडोर्फ (जर्मनी)| लॉटेरो मार्टिनेज और रोमेलु लुकाकु के दो-दो गोल की मदद से इंटर मिलान ने यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शख्तार डोनेस्क को 5-0 से हराकर एक दशक में पहली बार यूरोपीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

इटली की टीम इंटर मिलान ने अंतिम आधे घंटे में चार गोल दागकर युक्रेन की टीम शख्तार के डिफेंस को ध्वस्त किया। फाइनल में इंटर का सामना शुक्रवार को कोलोन में पांच बार के चैंपियन सेविला से होगा।

मार्टिनेज ने 19वें मिनट और डेनिलो डिएम्ब्रोसियो ने 64वें मिनट में हेडर से गोल दागकर इंटर को 2010 में चैंपियन्स लीग में खिताबी जीत के बाद पहली बड़ी महाद्वीपीय ट्रॉफी के फाइनल में जगह दिलाने की राह पर डाला। मार्टिनेज और लुकाकु ने अंतिम 10 मिनट में तीन और गोल दागकर इंटर की बड़ी जीत सुनिश्चित की।