A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने चित किया अमेरिकी पहलवान केविन को

भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने चित किया अमेरिकी पहलवान केविन को

भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने शुक्रवार को एक हाई प्रोफ़ाइल मुक़ाबले में अमेरिकी पहलवान केविन रेडफ़ोर्ड को धूल चटा दी। संग्राम सिंह ने ये मुक़ाबला 27-23 से जीता।

angram Singh- India TV Hindi angram Singh

नयी दिल्ली: भारतीय पहलवान संग्राम सिंह ने शुक्रवार को एक हाई प्रोफ़ाइल मुक़ाबले में अमेरिकी पहलवान केविन रेडफ़ोर्ड को धूल चटा दी। संग्राम सिंह ने ये मुक़ाबला 27-23 से जीता। दरअसल ये मुकाबला ओलंपिक में पहला मैडल जीतने वाले भारतीय पहलवान के.डी.जाधव की याद में यहां आयोजित किया गया था।

पहले राउंड में केविन संग्राम सिंग पर भारी पड़े लेकिन दूसरे राउंड में संग्राम ने शानदार वापसी करते हुए मुक़ाबला 12-9 से जीता। तीसरे राउंड में भी संग्राम ने दबदबा बनआए रखा हालंकि केविन ने संघर्ष कर अंकों का अंतर कम ज़रुर किया लेकिन संग्राम के सामने टिक नहीं सके और आख़िरकार 23-27 से घुटने टेक दिए।

चैंपियनशिप में कुल पांच मुक़ाबले खेले गए। पहले मुक़ाबले में भारत के शेपाल यादव ने हमवतन सचिन अत्री को 15-0 से हराया। दूसरा मुक़ाबला काफी दिलचस्प रहा। चौथे राउंड में पसली में चोट लगने की वजह से संजय देसवाल को बीच में ही रिंग से बाहर जाना पड़ा।

टीसरे मुकाबले में स्टूडेंट ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले लाभांशु ऋषिकेश ने ओम प्रकाश को 18-3 से हराया।

इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मैजद थे।