A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय महिला फुटबॉल को करार झटका, ओलम्पिक 2020 क्वालीफायर से टीम हुई बाहर

भारतीय महिला फुटबॉल को करार झटका, ओलम्पिक 2020 क्वालीफायर से टीम हुई बाहर

टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले थे और दोनों के 6-6 अंक थे। लेकिन गोल अंतर के आधार पर मेजबान म्यांमार की टीम ग्रुप-ए में आगे थी और उसने अब अगले दौर के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

भारतीय महिला फुटबॉल टीम - India TV Hindi Image Source : @INDIANFOOTBALL  भारतीय महिला फुटबॉल टीम 

 

मांडले (म्यांमार)। भारतीय महिला फुटबाल टीम यहां जारी एफसी ओलम्पिक-2020 क्वालीफायर के दूसरे राउंड के तीसरे मैच में मेजबान म्यांमार से 3-3 से ड्रॉ खेलने के बावजूद अगले दौर में जगह बनाने से चूक गई।

भारत के लिए संध्या ने 10वें, संजू ने 32वें और रतन बाला देवी ने 64वें मिनट में गोल किए। म्यांमार के लिए विन थिंगी तुन ने 17वें, 22वें और 72वें मिनट में तीन गोल दागे।

भारतीय टीम 64वें मिनट तक रतनबाला देवी के गोल की मदद से मुकाबले में 3-2 से आगे थीं। लेकिन 72वें मिनट में म्यांमार के हाथों गोल खाने के चलते मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया और अंत में इसी स्कोर पर मैच ड्रॉ समाप्त हो गया।

टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमों ने दो-दो मैच खेले थे और दोनों के 6-6 अंक थे। लेकिन गोल अंतर के आधार पर मेजबान म्यांमार की टीम ग्रुप-ए में आगे थी और उसने अब अगले दौर के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है।

पांच महीने पहले कोच मेयमोल रॉकी के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने म्यांमार में ही खेलते हुए पहली बार क्वालीफायर के दूसरे राउंड में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार वह इससे आगे नहीं बढ़ पाई। भारतीय टीम गोल अंतर के मुकाबले से टूर्नामेंट से बाहर हो गई।