A
Hindi News खेल अन्य खेल दो मुकाबलों में मिली जीत के बाद भारतीय महिला टीम को ईरान से मिली हार

दो मुकाबलों में मिली जीत के बाद भारतीय महिला टीम को ईरान से मिली हार

दो जीत से भारतीय टीम के चार अंक है जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तान छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 

Indian women's team, Chess, sports- India TV Hindi Image Source : GETTY Chess

भारतीय महिला शतरंज टीम एशियाई ऑनलाइन नेशंस कप टीम चैम्पियनशिप के पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ईरान से हारकर उलटफेर का शिकार हो गयी। ईरान से हार के कारण शीर्ष वरीय भारतीय टीम रविवार को पहले दिन के खेल के बाद तालिका में आठवें स्थान पर खिसक गयी। 

दो जीत से भारतीय टीम के चार अंक है जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त कजाखस्तान छह अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 

मैरी एन गोमेज की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरिया के खिलाफ 4-0 और फिर मंगोलिया के खिलाफ 2.5-1.5 की जीत के साथ शानदार शुरूआत की। भारत को तीसरे दौर में छठी रैंकिंग वाली ईरान की टीम ने 2.5-1.5 से हराया। 

इस दौरान हालांकि आर वैशाली (ईएलओ रेटिंग 2149) ने टूर्नामेंट की सबसे अधिक रेटिंग वाली ईरान की सरसादत खाडेमलशारिहे (ईएलओ रेटिंग 2393) को शिकस्त दी। बीस हजार डॉलर (लगभग 14.60 लाख रूपये) पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के अगले दौर के मुकाबले 16 अक्टूबर (पुरूषों का चौथा, पांचवां और छठा दौर) और 17 अक्टूबर (महिलाओं का चौथा, पांचवां और छठा दौर) को खेले जाएंगे।