A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय महिलाओं ने चीन को 4-1 से पीटा

भारतीय महिलाओं ने चीन को 4-1 से पीटा

भारतीय महिला हाकी टीम ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुये एशिया कप हाकी में आज यहां चीन को 4-1 से शिकस्त दी।

India vs china, Asia cup- India TV Hindi India vs china, Asia cup

काकामिगहरा (जापान): भारतीय महिला हाकी टीम ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुये एशिया कप हाकी में आज यहां चीन को 4-1 से शिकस्त दी। काकामिगहरा कावासाकि स्टेडियम खेले गये पूल ए के मैच में भारत की ओर से गुरजीत कौर (19वें मिनट), नवजोत कौर (32वें मिनट), नेहा गोयल (49वें मिनट) और कप्तान रानी रामपाल (58वें मिनट) में गोल दागे। इससे पहले टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम ने सिंगापुर को 10-0 से मात दी थी। 

भारतीय टीम मैच के शुरुआत से ही लय में थी और पहले क्वार्टर में उन्हें पेनाल्टी कार्नर भी मिला लेकिन टीम उसका फायदा नहीं उठा सकी। पहले क्वार्टर में मौका गंवाने के बाद दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में ड्रैगफ्लिक विशेषज्ञ गुरजीत सिंह ने शानदार गोल कर भारत को बढ़त दिलायी। मध्यांतर के दो मिनट बाद कौर ने मैदानी गोल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। हालांकि 38वें मिनट में भारतीय रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठा चीन ने पेनल्टी कार्नर हासिल कर उसे गोल में बदल दिया। 

आखिरी क्वार्टर में चीन ने बराबरी की कोशिश की लेकिन भारतीय रक्षापंक्ति ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। इसबीच नेहा गोयल के गोल से भारत ने बढ़त को 3-1 कर लिया। इसके बाद भारतीय टीम दो पेनल्टी कार्नर और चीन की टीम एक पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल सकीं। मैच खत्म होने से दो मिनट पहले रानी ने मैदानी गोल कर टीम की जीत को 4-1 से सुनिश्चित कर दिया। भारतीय टीम अंतिम पूल मुकाबले में कल मलेशिया से भिड़ेगी।