लासएंजिलिस। चार ग्रैंडस्लैम के बाद सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक इंडियन वेल्स टेनिस पर भी करोना वायरस का प्रभाव पड़ चुका है। इस खतरनाक बीमारी की वजह से अमेरिका में होने वाला इंडियन वेल्स एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट रद्द हो चुका है और यह फैसला टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले लिया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ताजा निर्देशों के बाद यह फैसला लिया गया। यहां कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया है लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।
उन खिलाड़ियों को इस फैसले से झटका लगा जो इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए थे। कई खिलाड़ियों को तो सोशल मीडिया के जरिेए पता चला कि ये टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।
टूर्नामेंट के निदेशक टॉमी हास ने एक बयान में कहा, "हम बहुत निराश हैं कि टूर्नामेंट नहीं होगा। स्थानीय समुदाय, प्रशंसकों, खिलाड़ियों, स्वयंसेवकों, प्रायोजकों, कर्मचारियों, विक्रेताओं और घटना से जुड़े सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है। हम एक और तारीख पर टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तैयार हैं और विकल्प तलाशेंगे।"