नई दिल्ली: भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम के कोच बिबियानो फर्नाडेस का मानना है कि उनके खिलाड़ी हर मैच में "लगातर मौके बना रहे हैं" और मानसिक एवं शारीरिक रूप से बेहतर हो रहे हैं। भारतीय टीम को चीन के वेइनान शहर में खेले जा रहे चार देशों के हुआ शान कप सीएफए इंटरनेशनल यूथ फुटबाल टूर्नामेंट के पहले मैच में चीन की अंडर-17 टीम के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी।
बिबियानो फर्नाडेस ने कहा, "हमने अभी तक जितने भी मैच खेले हैं उसमे लगातार मौके बनाए हैं, यहां तक की शीर्ष टीमों के खिलाफ भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया है।" फर्नाडेस ने कहा, "चीन के खिलाफ भी मैच में यही हुआ, हमने मौके बनाएं। अगर हम उन मौको को गोल में बदलने में कामयाब हो पाते तो मैच का नतीजा कुछ और होता।" कुआलालंपुर में सितंबर में होने वाले एएफसी अंडर-16 फाइनल्स की तैयारियों में जुटी अंडर-16 गुरुवार को थाईलैंड का सामना करेगी।
फर्नाडेस ने कहा, "हम 5000 दर्शकों के समक्ष मेजबान टीम का मुकाबला कर रहे थे और मुझे अपनी टमी पर गर्व है। वह चीन की अंडर-17 राष्ट्रीय टीम थी और हमारे खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिला। अभी तक हमने जितने भी मैच खेले हैं उसमे से चीन की टीम सबसे मजबूत थी।"फर्नाडेस ने कहा, "मैच बहुत करीबी था और खिलाड़ियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से बेहतर होने का मौका मिला।"