दोहा| भारत के अनुभवी टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहोफ के साथ मिलकर शुक्रवार को 1,465,260 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। तीसरी सीड बोपन्ना और कूलहोफ की जोड़ी ने फाइनल में ल्यूक कैबम्ब्रिज और सैंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 3-6, 6-2, 10-6 हराकर साल का पहला खिताब जीता।
इस खिताबी जीत से बोपन्ना और कूलहोफ की जोड़ी को 250 एटीपी अंक मिले और साथ ही 76, 870 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि भी मिली।
बोपन्ना और कूलहोफ की जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में दूसरी सीड हेनरी कोंटिनेन और फ्रांस्को कुगोर की जोड़ी को 7-5, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कैबम्ब्रिज और गोंजालेज की जोड़ी ने सेमीफाइनल में डेनमार्क के फ्रेडरिक नील्सन और जर्मनी के टिम प्यूएट्ज की जोड़ी को 2-6, 6-2, 10-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।