A
Hindi News खेल अन्य खेल एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की संभावनाओं से खुश है भारतीय टीम

एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की संभावनाओं से खुश है भारतीय टीम

भारत 1979 के बाद पहली बार भारत एएफसी महिला एशियाई कप 2022 फाइनल की मेजबानी करेगा। 

Indian team, Women's Asia Cup 2022 finals, AFC- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@INDIANFOOTBALL Indian Football

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सदस्य घरेलू दर्शकों के सामने एएफसी महिला एशिया कप 2022 फाइनल्स की संभावनाओं से खुश हैं और उन्हें लगता है कि यह टूर्नामेंट इस देश में खेल के विकास के लिये शानदार हो सकता है। भारत 1979 के बाद पहली बार भारत एएफसी महिला एशियाई कप 2022 फाइनल की मेजबानी करेगा। 

मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की वेबसाइट पर कहा, ‘‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि ऐसा बड़ा टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा और मैं एआईएफएफ को एशिया कप हमारे देश में लाने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारे पास इसकी तैयारी के लिए डेढ़ साल का समय है और मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’ 

कोच ने कहा, ‘‘लोग भारत में महिला फुटबॉल में हो रही प्रगति के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो रहे हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लड़कियों को एशिया में शीर्ष देशों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा और प्रशंसकों को भी जापान, आस्ट्रेलिया, कोरिया और चीन जैसी टीमों को स्टेडियम में लाइव देखने का मौका मिलेगा जिससे युवा लड़कियों और उनके माता पिता के बीच काफी दिलचस्पी पैदा होगी। ’’ 

कप्तान आशा लता देवी ने कहा कि एशिया कप में खेलने का मौका मिलना सपने के सच होने वाला क्षण है। उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैं फुटबॉल खेल रही हूं, मैंने कभी भी अपनी मां को अपने मैच नहीं दिखाये हैं। मैं सही क्षण का इंतजार कर रही थी और अब यह 2022 में होगा। मैं अपनी मां को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ मुझे खेलते हुए दिखाना चाहती हूं। ’’ 

गोलकीपर अदिति चौहान को लगता है कि टूर्नामेंट में प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरना बड़ी जिम्मेदारी है।