A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, हिमा दास को रिले रेस में मिली जगह

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, हिमा दास को रिले रेस में मिली जगह

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और फर्राटा धाविका दुती चंद इस टीम में नहीं हैं। उनके अलावा हिमा दास को केवल रिले रेस के लिए टीम में शामिल किया गया है।

Hima Das, Indian Athlete- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Hima Das, Indian Athlete

नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने कतर के दोहा में 27 सितम्बर से छह अक्टूबर तक होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए सोमवार को 25 सदस्यीय भारतीय दल की घोषणा कर दी। एएफआई की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा और फर्राटा धाविका दुती चंद इस टीम में नहीं हैं। उनके अलावा हिमा दास को केवल रिले रेस के लिए टीम में शामिल किया गया है।

दुती चंद विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। उनका विश्व चैंपियनशिप में खेलना अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक संघ (आईएएएफ) के बुलावे पर निर्भर करेगा।

एएफआई को चार गुणा 400 मीटर रिले टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, जैसा कि टीम ने पिछले साल मई में वर्ल्ड रिले में किया था।

इसके अलावा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और हाल में बर्लिन में 1500 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतने वाले धावक जिंसन जॉनसन से महासंघ को काफी उम्मीदें हैं। जॉनसन इस समय अपने कोच स्कॉट सिमंस के साथ अमेरिका में अभ्यास कर रहे हैं।

लंबी कूद धावक एम श्रीशंकर चोट के बाद अपना शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। उन्होंने पिछले साल भुवनेश्वर में हुए राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में 8.11 और 8.20 मीटर की छलांग के साथ राष्ट्रीय रिकार्ड कायम किया था।

श्रीशंकर ने पिछले महीने ही पांचवीं इंडियन ग्रां प्री में आठ मीटर की लंबी छलांग लगाकर सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में राजीव अरोकिया चोट के कारण इसमें भाग नहीं लेंगे। जबकि भाला फेंक एथलीट नीरज कोहनी की चोट से उबरने के बाद रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया के गुजर रहे हैं।

चयन समिति ने दुती (100 मीटर), अर्चना सुसीनट्रन (200 मीटर) और ऊंची कूद में भाग लेने वाली तेजस्विनी शंकर के नामों को अपनी मंजूरी दे दी है। लेकिन इनका विश्व चैंपियनशिप में खेलना आईएएएफ के बुलावे पर निर्भर करेगा। एआईएएएफएफ इन्हें विश्व रैंकिंग के आधार पर बुलाएगा।

टीम:-

पुरुष: जाबिर एमपी (400 मीटर बाधा दौड़), जिंसन जॉनसन (1500 मीटर), अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज), के टी इरफान और देवेंद्र सिंह (20 किमी पैदल चाल), टी. गोपी (मैराथन), एम. श्रीशंकर (लंबी कूद), तजिंदर पाल सिंह तूर (शॉट पुट), शिवपाल सिंह (भाला फेंक), मोहम्मद अनस, निर्मल नाओ टॉम, एलेक्स एंटनी, अमोज जैकब, केएस जीवन, धारुन अय्यास्वामी और हर्ष कुमार (चार 400 मीटर पुरुष और मिश्रित रिले टीम)।

महिला: पी यू चित्रा (1500 मीटर), अन्नू रानी (भाला फेंक), हिमा दास, विस्मया वीके, पूवम्मा एमआर, जिस्ना मैथ्यू, रेवती वी, सुभावनकत्सन, विथ्या आर (चार गुणा 400 मीटर महिला और मिश्रित रिले)।