A
Hindi News खेल अन्य खेल जॉर्डन के खिलाफ दोस्ताना फुटबॉल मैच के लिए संभावित भारतीय खिलाड़ियों का हुआ ऐलान

जॉर्डन के खिलाफ दोस्ताना फुटबॉल मैच के लिए संभावित भारतीय खिलाड़ियों का हुआ ऐलान

 भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटान ने शुक्रवार को जॉर्डन के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया।

Sunil Chettri- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @INDIANFOOTBALL  भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटान ने शुक्रवार को जॉर्डन के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया।

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटान ने शुक्रवार को जॉर्डन के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मैच के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया। भारत और जॉर्डन की फुटबॉल टीमें 17 नवंबर को अम्मान के किंग अबदुल्ला द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 

एक बयान के मुताबिक, दोनों देशों की सीनियर टीमें पहली बार दोस्ताना मैच के लिए एक-दूसरे के खिलाफ उतर रही हैं। अक्टूबर की फीफा रैंकिंग के मुताबिक, भारत इस समय 97वें स्थान पर है। जॉर्डन 112वें स्थान पर है। 

30 सदस्यीय संभावति टीम में 14 खिलाड़ी अंडर-23 टीम के हैं। कोच ने गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य, डिफेंडर नीशू कुमार, विंगर जैकीचंद सिंह को भी टीम में शामिल किया है। यह सभी खिलाड़ी 11 नवंबर को नई दिल्ली में इकट्ठा होगें। अंतिम टीम बाद में घोषित की जाएगी। कांस्टेनटाइन ने कहा, "हमारी कोशिश अपना खेल खेलने और जीत हासिल करने की होगी।"

30 संभावित खिलाड़ियों की सूची:

गोलीकपर : गुरप्रीत सिंह संधू, अमिरंदर सिंह, विशाल कैथ, अरिंदम भट्टाचार्य। 

डिफेंडर : प्रीतम कोटाल, निशू कुमार, सार्थक गोलुई, संदेश झिंगान, अनस इडाथोडिका, सलाम रंजन सिंह, सुभाशीष बोस, नारायण दास, जेरी लालरिनजुआला। 

मिडफील्डर : उदांता सिंह, निखिल पुजारी, प्रणॉय हल्दर, रोवलिन बोर्जेस, अनिरुद्ध थापा, जैकीचंद सिंह, विनित राय, जर्मनप्रीत सिंह, हालिचरण नार्जरी, आशिके कुरनियन, बिकास जाएरू। 

फॉरवर्ड : सुनिल छेत्री, जेजे लालपेखलुआ, सुमीत पस्सी, फारूख चौधरी, बलवंत सिंह, मानवीर सिंह।