A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय पैराएथलीट संदीप और सुमित ने गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड

भारतीय पैराएथलीट संदीप और सुमित ने गोल्ड व सिल्वर मेडल के साथ बनाया विश्व रिकॉर्ड

संदीप ने 66.18 मीटर दूर भाला फेंककर एफ 44 वर्ग में 65.80 मीटर के अपने विश्व रिकार्ड को बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

Sandeep Chaudhary- India TV Hindi Image Source : TWITTER/PARA ATHLETICS Sandeep Chaudhary

दुबई। भारत के संदीप चौधरी और सुमित ने शुक्रवार को यहां विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की एफ 64 भाला फेंक स्पर्धा में विश्व रिकार्ड बनाते हुए क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किये। 

संदीप ने 66.18 मीटर दूर भाला फेंककर एफ 44 वर्ग में 65.80 मीटर के अपने विश्व रिकार्ड को बेहतर करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं सुमित ने 60.45 मीटर के अपने एफ 64 विश्व रिकार्ड से अच्छा प्रदर्शन किया और 62.88 मीटर की दूरी से रजत पदक हासिल किया। 

इस विश्व चैम्पियनशिप में एफ 44 और एफ 64 को एक संयुक्त स्पर्धा बनाया गया है। विश्व रिकार्ड हालांकि खिलाड़ियों के क्लासिफिकेशन के आधार पर ही दर्ज होंगे। 

यूक्रेन के रोमन नोवाक (एफ 44 एथलीट) ने 57.36 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से कांस्य पदक हासिल किया।