A
Hindi News खेल अन्य खेल स्पेनिश इंटरनेशनल में नहीं खेल पाएंगे भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी

स्पेनिश इंटरनेशनल में नहीं खेल पाएंगे भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी

टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 16 मई तक होना है लेकिन स्पेन ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास लागू किया है जिसके कारण खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेना संभव नहीं है। 

Badminton- India TV Hindi Image Source : GETTY Badminton

नई दिल्ली| देश के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों प्रमोद भगत और सुकांत कदम की पैरालंपिक की तैयारियों को झटका लगा क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते नए पृथकवास नियमों के कारण भारतीय टीम स्पेनिश इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 16 मई तक होना है लेकिन स्पेन ने भारत से आने वाले यात्रियों के लिए 10 दिन का अनिवार्य पृथकवास लागू किया है जिसके कारण खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेना संभव नहीं है। 

भगत ने कहा, ‘‘दुबई पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद मैं स्पेनिश इंटरनेशनल में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुक था क्योंकि यह पैरालंपिक से पहले आखिरी टूर्नामेंट था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसका इस्तेमाल तोक्यो में पैरालंपिक की तैयारी के मौके के रूप में करना चाहता था। लेकिन मैं समझ सकता हूं कि ये मुश्किल समय है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे कोविड नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।’’ 

भगत और कदम भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने पिछले महीने दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में चार स्वर्ण, छह रजत और सात कांस्य पदक जीते। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने हमवतन कुमार नितेश को एसएल3 पुरुष एकल फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने मनोज सरकार के साथ मिलकर पुरुष युगल एसएल3-एसएल4 स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। 

एसएल4 पुरुष एकल में रजत पदक जीतने वाले कदम ने कहा, ‘‘हां, इससे हमारी तैयारियां थोड़ी प्रभावित होंगी क्योंकि हम पैरालंपिक से पहले अधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेलना चाहते थे। मैं इस टूर्नामेंट को लेकर विशेष रूप से उत्साहित था क्योंकि यहां स्वर्ण पदक जीतकर मैं रेस टू तोक्यो रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच सकता था। लेकिन हम इस फैसले का सम्मान करते हैं और कड़ी मेहनत करेंगे तथा पैरालंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’