A
Hindi News खेल अन्य खेल टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने ओमान ओपन जीतकर खत्म किया 10 साल का खिताबी सूखा

टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने ओमान ओपन जीतकर खत्म किया 10 साल का खिताबी सूखा

शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन के बूते आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन ट्राफी जीतकर एक दशक के खिताबी इंतजार को खत्म किया।

<p>टेबल टेनिस स्टार शरत...- India TV Hindi Image Source : ITTF टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने ओमान ओपन जीतकर खत्म किया 10 साल का खिताबी सूखा

मस्कट। शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने रविवार को यहां शानदार प्रदर्शन के बूते आईटीटीएफ चैलेंजर प्लस ओमान ओपन ट्राफी जीतकर एक दशक के खिताबी इंतजार को खत्म किया। एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने फाइनल में पुर्तगाल के शीर्ष वरीय मार्कोस फ्रेटास को 6-11, 11-8, 12-10, 11-9, 3-11, 17-15 से शिकस्त दी।

सैंतीस साल के शरत ने अपना अंतिम खिताब 2010 में मिस्र ओपन में जीता था। इसके बाद वह 2011 मोरक्को ओपन और 2017 इंडिया ओपन में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे लेकिन ट्राफी हासिल नहीं कर पाये थे। चौथे वरीय शरत ने दो गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सात सेट तक चले सेमीफाइनल में जीत हासिल की थी।

उन्होंने एक घंटे आठ मिनट के इस मैच में रूस के किरिल स्काचकोव11-13, 11-13, 13-11, 11-9, 13-11, 8-11, 11-7 से जीत दर्ज की। फ्रेटास ने भारत के हरमीत देसाई को 5-11, 11-9, 6-11, 6-11, 11-8, 13-11, 11-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।