A
Hindi News खेल अन्य खेल कोरोना वायरस के कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ स्थगित

कोरोना वायरस के कारण इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट हुआ स्थगित

इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 22 मार्च तक दिल्ली के डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में होना था।

Golf- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Golf

नई दिल्ली| दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण प्रतिष्ठित इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट को बुधवार को स्थगित कर दिया गया। इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 22 मार्च तक दिल्ली के डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में होना था।

यूरोपियन टूर ने एक बयान में कहा, "सभी पक्ष साल में बाद में किसी समय टूर्नामेंट को फिर से आयोजित करने की संभावना पर गौर कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई निश्चित योजना नहीं है।"

यूरोपियन टूर के मुख्य कार्यकारी कीथ पेल्ले ने कहा, "इस मुश्किल घड़ी में, भारत में यात्रा के संबंध में हाल ही में जारी यात्रा प्रतिबंधों को हम पूरी तरह से समझते हैं और उसकी सराहना करते हैं। हीरो इंडियन ओपन में शामिल सभी लोगों को यह महसूस हुआ कि इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला सही है।"