A
Hindi News खेल अन्य खेल रैंकिंग के रण में भारतीय विमेन हॉकी टीम 10वें नंबर पर, जानिए कौन से नंबर पर है मेंस टीम

रैंकिंग के रण में भारतीय विमेन हॉकी टीम 10वें नंबर पर, जानिए कौन से नंबर पर है मेंस टीम

भारत हाल में भुवनेश्वर में हुई हॉकी विश्व लीग फाइनल में तीसरे स्थान पर रहा। जिससे उसने पांचवें स्थान पर मौजूद जर्मनी और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है। भारत के 1566 जबकि जर्मनी के 1680 अंक हैं।

भारतीय हॉकी टीम- India TV Hindi भारतीय हॉकी टीम

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ की ताजा रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम छठे और महिला हाकी टीम 10वें स्थान पर बरकरार हैं। इस साल की शुरुआत से भारतीय टीम छठे स्थान पर काबिज है और पूरे साल के दौरान टीम इस रैंकिंग को बरकरार रखने में सफल रही। 

भारत हाल में भुवनेश्वर में हुई हॉकी विश्व लीग फाइनल में तीसरे स्थान पर रहा। जिससे उसने पांचवें स्थान पर मौजूद जर्मनी और अपने बीच के अंतर को कम कर दिया है। भारत के 1566 जबकि जर्मनी के 1680 अंक हैं। 

ऑस्ट्रेलिया ने हाकी विश्व लीग फाइनल में अर्जुन्टीना को 2-1 से हराकर दोबारा टॉप स्थान पर कब्जा जमाया। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेन्टीना को ही पछाड़ा। 
बेल्जियम तीसरे और नीदरलैंड चौथे स्थन पर है। 

इस बीच साल की शुरुआत 12वें स्थान से करने वाली भारतीय टीम ने साल का अंत दो स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर किया। पिछले एशिया कप में जीत की बदौलत टीम स्पेन और जापान को पछाड़ने में सफल रही। 

नीदरलैंड की टीम टॉप पर कायम है जबकि इंग्लैंड दूसरे और अर्जेन्टीना तीसरे नंबर पर है।