A
Hindi News खेल अन्य खेल ‘ऐल्बाट्रास’ बनाने के बावजूद भारतीय गोल्फर शुभंकर संयुक्त रूप से 93वें स्थान पर

‘ऐल्बाट्रास’ बनाने के बावजूद भारतीय गोल्फर शुभंकर संयुक्त रूप से 93वें स्थान पर

जब कोई खिलाड़ी किसी होल में तीन अंडर का स्कोर बनाता है तो उसे ‘ऐल्बाट्रास’ कहा जाता है। इसे ‘डबल ईगल’ और ‘थ्री अंडर’ भी कहा जाता है। शुभंकर ने पहले होल में बोगी से शुरुआत की। 

Shubhankar Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Shubhankar Sharma

विलामोरा (स्पेन)| भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 17वें होल में ‘ऐल्बाट्रास’ बनाया लेकिन अंतिम होल में डबल बोगी करने के कारण वह वह पुर्तगाल मास्टर्स 2020 गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के बाद संयुक्त 93वें स्थान पर हैं। शुभंकर ने अंतिम दो होल में अपना चरम भी हासिल किया तो उन्हें निराशा भी हाथ लगी जिससे वह आखिर में दो ओवर 73 का स्कोर ही बना पाये।

जब कोई खिलाड़ी किसी होल में तीन अंडर का स्कोर बनाता है तो उसे ‘ऐल्बाट्रास’ कहा जाता है। इसे ‘डबल ईगल’ और ‘थ्री अंडर’ भी कहा जाता है। शुभंकर ने पहले होल में बोगी से शुरुआत की।

उन्होंने चौथे होल में अपनी पहली बर्डी बनायी लेकिन सातवें होल में डबल बोगी से वह दो ओवर पर आ गये। उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा और 11वें होल के बाद वह तीन ओवर पर थे।

ये भी पढ़े : गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी की सेफवे चैंपियनशिप में खराब शुरुआत

ऐसे में शुभंकर 17वें होल में ऐल्बाट्रास बनाकर पार स्कोर पर आ गये। यह 2020 रेस टु दुबई में पहली एल्बाट्रास है। इस भारतीय गोल्फर ने हालांकि अंतिम होल में दिन की अपनी दूसरी डबल बोगी की और आखिर में दो ओवर के स्कोर पर दिन का अंत किया। स्कॉटलैंड के लियाम जॉनसन ने दस अंडर 61 का कार्ड खेलकर पहले दौर में एक शॉट की बढ़त बनायी।