A
Hindi News खेल अन्य खेल एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप पायलट टूर्नामेंट में भाग लेगी भारतीय फुटबाॅल टीम

एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप पायलट टूर्नामेंट में भाग लेगी भारतीय फुटबाॅल टीम

एआईएफएफ ने मंगलवार को कहा कि भारत की एक टीम इस साल के आखिर में होने वाले एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2021 में भाग लेगी। 

Football - India TV Hindi Image Source : GETTY Football 

नई दिल्ली| अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने मंगलवार को कहा कि भारत की एक टीम इस साल के आखिर में होने वाले एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप 2021 में भाग लेगी। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के इस आठ टीमों के पायलट टूर्नामेंट में भारतीय महिला लीग की चैंपियन टीम खेलेगी। 

यह टूर्नामेंट इस साल 30 अक्टूबर से चार नवंबर के बीच खेला जाएगा। ग्रुप ए (पूर्वी) में चीनी ताइपै, म्यांमा, थाईलैंड और वियतनाम तथा ग्रुप बी (पश्चिम) में भारत, ईरान, जोर्डन और उज्बेकिस्तान की टीमें शामिल होंगी। 

एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘हम दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एएफसी महिला एशियाई कप और फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 की मेजबानी करेंगे। इससे पहले क्लब चैंपियनशिप में भारत की भागीदारी भारत में महिला फुटबॉल को नयी दिशा देगा। ’’