A
Hindi News खेल अन्य खेल ईस्ट बंगाल के समर्थन में आये भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ, ISL में शामिल करने की करी अपील

ईस्ट बंगाल के समर्थन में आये भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ, ISL में शामिल करने की करी अपील

एफपीएआई महासचिव साइरस फन्फेक्शनर ने पत्र में लिखा, ‘‘संघ में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ईस्ट बंगाल को बिना किसी हिचकिचाहट या विलंब के आईएसएल में शामिल कर लें।’’   

Indian football players association in support of East Bengal, appeal for inclusion in ISL- India TV Hindi Image Source : TWITTER/EAST BENGAL FC Indian football players association in support of East Bengal, appeal for inclusion in ISL

नई दिल्ली। ईस्ट बंगाल के समर्थन में आये भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) ने शुक्रवार को इस क्लब को तुरंत शीर्ष टीयर की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शामिल करने की अपील की। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) को पत्र लिखकर संघ ने संबंधित शेयरधारकों से अनुरोध किया कि वे इस मामले का जल्दी हल निकालने के लिये अपने मतभेदों को अलग रखें। 

एफपीएआई महासचिव साइरस फन्फेक्शनर ने पत्र में लिखा, ‘‘संघ में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ईस्ट बंगाल को बिना किसी हिचकिचाहट या विलंब के आईएसएल में शामिल कर लें।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इस क्लब का समृद्ध इतिहास है और यह सबसे पुराने और प्रमुख क्लबों में से एक है जिसके बहुत सारे प्रशंसक हैं जिसकी खेल को भारत में इसके विकास और इसे आगे बढ़ाने के लिये जरूरत है।’’ 

उन्होंने लिखा,‘‘भारतीय फुटबॉल में सभी को अपने मतभेदों को दूर रखकर इस टीम को आईएसएल में शामिल करना चाहिए क्योंकि भारतीय फुटबॉल में इसके योगदान को अनदेखा नहीं किया जा सकता।’’ 

एफएसडीएल ने कुछ दिन पहले क्लब प्रतिनिधियों की बैठक में स्पष्ट किया था कि वे 20201-21 सत्र में 10 टीमों के साथ ही खेलेंगे और नयी टीम के लिये टेंडर नहीं निकालेंगे।