A
Hindi News खेल अन्य खेल राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए भारतीय दल गोल्ड कोस्ट पहुंचा

राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए भारतीय दल गोल्ड कोस्ट पहुंचा

भारतीय दल के लगभग 200 सदस्य और अधिकारी अगले हफ्ते से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहुंचे। आईओए ने कहा, ‘‘एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बास्केटबाल, हाकी, लान बालिंग और निशानेबाजी के खिलाड़ी समूहों में खेल गांव पहुंचे।’’

<p>भारतीय दल</p>- India TV Hindi भारतीय दल

गोल्ड कोस्ट: भारतीय दल के लगभग 200 सदस्य और अधिकारी अगले हफ्ते से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहुंचे। आईओए ने कहा, ‘‘एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बास्केटबाल, हाकी, लान बालिंग और निशानेबाजी के खिलाड़ी समूहों में खेल गांव पहुंचे।’’ 

टीमों और व्यक्तिगत खिलाड़ियों को हालात से सामंजस्य बैठाते देखा गया और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग सुविधाओं का दौरा किया। भारत के मिशन प्रमुख विक्रम सिंह सिसोदिया ने टीम के मैनेजरों नामदेव, अजय नारंग और शियाद के साथ खेल गांव में आईओए का कार्यालय खोला है जिससे कि भारतीय खिलाड़ियों को बिना किसी परेशानी के सलाह मशविरा और रोजमर्रा की सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। 

आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता बिना किसी परेशानी के कार्यालय स्थापित करने और खेल गांव में भारतीय टीम के विभिन्न खिलाड़ियों का ध्यान रखने के लिए सिसोदिया को बधाई दी।