A
Hindi News खेल अन्य खेल विदेश में फंसे भारतीय युवा मास्टर मेंडोंका सर्बियाई चेस टूर्नामेंट में रहे उपविजेता

विदेश में फंसे भारतीय युवा मास्टर मेंडोंका सर्बियाई चेस टूर्नामेंट में रहे उपविजेता

भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं और वह सर्बिया में पारासिन ओपन में उप विजेता रहे। 

Chess - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Chess 

चेन्नई| यात्रा पांबदियों के कारण देश में लौटने में असमर्थ भारत के युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर लियोन ल्यूक मेंडोंका अपने समय का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं और वह सर्बिया में पारासिन ओपन में उप विजेता रहे। गोवा के इस 14 साल के खिलाड़ी (ईएलओ रेटिंग 2470) ने नौ राउंड में सात अंक हासिल किये।

वह करीब तीन महीने से अपने पिता लिंगडन के साथ हंगरी में फंसे हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण उन्हें भारत लौटने की अनुमति नहीं मिली। लेकिन वह टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्होंने जून में बुडापेस्ट में बालाटन शतरंज महोत्सव में जीत हासिल की थी और गुरूवार को पारासिन ओपन में दूसरे स्थान पर रहे।

उन्होंने सर्बिया से पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हूं। मैं जीएम नार्म से करीब से चूक गया क्योंकि मुझे अंतिम राउंड में 2340 से ज्यादा की रेटिंग वाले प्रतिद्वंद्वी से खेलना था।’’