A
Hindi News खेल अन्य खेल बॉक्सिंग फेडरेशन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में मुक्केबाजों के माता-पिता को किया शामिल, बताया ये कारण

बॉक्सिंग फेडरेशन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में मुक्केबाजों के माता-पिता को किया शामिल, बताया ये कारण

राष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन बीएफआई ने अपने ‘ई-पाठशाला’ कार्यक्रम में जूनियर खिलाड़ियों के माता-पिता को भी शामिल किया है। 

Boxing Ring- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Boxing Ring

नई दिल्ली| देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मुक्केबाजों के लिये ऑनलाइन क्लास आयोजित करने के बाद राष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन बीएफआई ने अपने ‘ई-पाठशाला’ कार्यक्रम में जूनियर खिलाड़ियों के माता-पिता को भी शामिल किया है।

भारतीय मुक्केबाजी फेडरेशन (बीएफआई) सरकार के खेलो इंडिया अभियान के अंतर्गत मुक्केबाजों की अगली पीढ़ी और उनके माता पिता को शिक्षित कर रहा है। एक महीना पूरा होने के बाद खेल मंत्री किरेन रीजीजू, भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान, बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह और छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकॉम युवा सितारों के साथ ऑनलाइन बातचीत के लिये मौजूद थे। इस सत्र में भारत के सुदूर इलाकों से 500 से ज्यादा मुक्केबाज मौजूद थे।

रीजीजू ने कहा, ‘‘हमारे युवा मुक्केबाज भाग्यशाली हैं क्योंकि हमें कभी भी अपने दरवाजे पर सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाजी अभ्यास की सुविधा नहीं मिली और माता-पिता भी इन दैनिक फिटनेस गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।’’

ये भी पढ़े : टोक्यो ओलंपिक पर अगले साल मार्च में लिया जा सकता है अंतिम फैसला

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सचमुच युवा मुक्केबाजों और उनके माता पिता के फीडबैक का मजा लिया और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ये युवा सितारे चमकेंगे। मैं इसके लिये बीएफआई और साइ की प्रशंसा करना चाहूंगा कि इन्होंने मिलकर हमारे युवा मुक्केबाजों को नई दिशा दी। ’